(Yamunanagar News) जगाधरी। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार खनन विभाग यमुनानगर द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि जिला में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 2395 वाहनों की चैकिंग के दौरान 3 वाहन सीज किए गए तथा 13 वाहनों के चालान कर 39 लाख 8 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर टीमों का गठन करते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है और समुचित प्रयास निरंतर जारी हैं।
कुल 2395 वाहनों की चैकिंग के दौरान 3 वाहन सीज तथा 13 वाहनों के चालान कर 39 लाख 8 हजार 500 रुपये का लगाया गया जुर्माना
उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 1507 वाहनों की चैकिंग के दौरान आरटीए विभाग द्वारा दो वाहन सीज कर 8 लाख 52 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 315 वाहनों की चैकिंग के दौरान 10 वाहनों का चालान कर 25 लाख 65 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 391 वाहनों की चैकिंग के दौरान 3 वाहनों का चालान कर 65 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 182 वाहनों की चैकिंग के दौरान एक वाहन सीज कर 4 लाख 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिन-रात चैकिंग की जा रही है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सडक़ों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स
यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …