Yamunanagar News : जिला प्रशासन व खनन विभाग ने 27 वाहनों के चालान किए 

0
74
जिला प्रशासन व खनन विभाग ने 27 वाहनों के चालान किए 
जिला प्रशासन व खनन विभाग ने 27 वाहनों के चालान किए 

(Yamunanagar News) जगाधरी। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि खनन एवं भूविज्ञान विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग के निर्देशानुसार खनन विभाग, यमुनानगर द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 1487 वाहनों की चैकिंग के दौरान 27 वाहनों के चालान कर 2 लाख 88 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर प्रशासन उठा रहा है सख्त कदम, नियमित मॉनिटरिंग जारी : डीसी पार्थ गुप्ता

उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 685 वाहनों की चैकिंग के दौरान आरटीए विभाग द्वारा 7 वाहनों का चालान कर 58 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 189 वाहनों की चैकिंग के दौरान 8 वाहनों का चालान कर 1 लाख 84 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 459 वाहनों की चैकिंग के दौरान 6 वाहनों का चालान कर 16 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 154 वाहनों की चैकिंग के दौरान 6 वाहनों का चालान कर 29 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर दिन-रात चैकिंग की जा रही है।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सडक़ों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge आएगा बेहतरीन लुक्स के साथ , देखें फीचर्स

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स