Yamunanagar News : प्रभजीत सिंह लक्की। यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा-2 (Crime Branch-2) व थाना बिलासपुर (Police Station Bilaspur) पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गांव भवानीपुर (Bhawanipur) में खेत में मृत मिली युवती की हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

युवती की हत्या उसके प्रेमी गांव बाना बहादुरपुर (Bana Bahadurpur) निवासी जगमोहन सिंह उर्फ मोनी ने की थी। मृतका उसके गांव के ही पास की रहने वाली गोलापुर (Golapur) निवासी सपना थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

थाना बिलासपुर प्रबंधक उपनिरीक्षक राय सिंह ने बताया कि खेत मालिक भवानीपुर निवासी रामचंद्र की शिकायत पर केस दर्ज किया था। उसने बताया था कि मिल्कखास (Milkkhas) निवासी जलाल मसीह से साढ़े 4 किल्ले जमीन गांव भवानीपुर में ठेका पर ली हुई है।

21 जून की दोपहर को वह खेतों की ओर गए थे जहां पर खेत में युवती का शव मिला। उसके गले में चुन्नी का फंदा बना हुआ था। मुंह से खून भी निकल रहा था। उस समय पुलिस को शिनाख्त नहीं हो सकी थी क्योंकि मृतका के पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिल सका था।

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लोक अदालत 29 जुलाई से 3 अगस्त तक

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवक व युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब युवती उससे शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी जिसको लेकर वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जबकि युवक की वर्ष 2016 में शादी हो चुकी है।

वह उस पर पत्नी से तलाक लेने का भी दबाव बना रही थी। जिससे वह परेशान हो गया था इसलिए ही उसने युवती को मिलने के बहाने नारायणगढ़ बुलाया। यहां पर दोनों के बीच बातचीत हुई।

इस दौरान उनके बीच झगड़ा हो गया। जिस पर आरोपी जगमोहन ने चुन्नी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को यहां भवानीपुर के खेत में फेंक दिया। उसका पर्स भी जला दिया जिससे उसकी कोई शिनाख्त न हो सके।

आरोपी जगमोहन व मृतक युवती दोनों साथ-साथ पढ़े थे। आरोपी बाद में विदेश चला गया था। जबकि युवती मोहाली (Mohali) के अस्पताल में बतौर नर्स (Nurse) नौकरी कर रही थी। इस दौरान जगमोहन विदेश से वापस आया तो उसकी मुलाकात युवती से हुई। उनके बीच फिर से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था।

युवती उसके साथ शादी की जिद पर अड़ गई थी, जबकि आरोपी जगमोहन की शादी हो चुकी थी जिससे वह परेशान हो गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना कारगर: डीसी