(Yamunanagar News) साढौरा। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में देवउठनी एकादशी व्रत रखा जाता है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी आती है। इसे प्रबोधिनी एकादशी या देवोत्थान एकादशी कहा जाता है।इसके आते ही सभी प्रकार के मंगल कार्य करने का शुभ समय आ जाता है सगाई,विवाह,मुहूर्त, मुंडन संस्कार आदि शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है इस साल देवउठनी एकादशी 12 नवंबर मंगलवार को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से चार महीने बाद जागते हैं और सृष्टि का फिर से संचालन करते हैं। गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के संचालक डॉ. रामराज कौशिक ने बताया कि इस दिन से ही चातुर्मास समाप्त होते हैं और शुभ-मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है।इस दिन से ही चतुर्मास का समापन होता है और शादी-विवाह, मुंडन संस्कार, सगाई समेत सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है। देवउठनी एकादशी के अगले दिन द्वादशी तिथि में तुलसी विवाह का आयोजन कराया जाता है। भगवान विष्णु के शालीग्राम अवतार से माता तुलसी का विवाह होता है। जिससे तुलसी विवाह के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी विवाह के आयोजन से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। कार्तिक माह में तुलसी के पौधे की पूजा-अर्चना भी शुभ फलदायी माना गया है। एकादशी तिथि 11 नवंबर को शाम 06 बजकर 46 मिनट से आरंभ होगी और एकादशी तिथि का समापन 12 नवंबर को शाम 04 बजकर 04 मिनट पर होगा।
देवउठनी एकादशी पर बन रहे कई शुभ योग- देवउठनी एकादशी पर इस साल रवि योग व सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है। रामराज कौशिक ने बताया की ज्योतिष शास्त्र में इन योगों को अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है। रवि योग सुबह 06 बजकर 42 मिनट से सुबह 07 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07 बजकर 52 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।
देवउठनी एकादशी पर पूजन के शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 04:55 सुबह से 05:48 तक
प्रातः सन्ध्या- 05:21 से 06:41 तक
अभिजित मुहूर्त- 11:43 से 12:26 तक
विजय मुहूर्त- 01:52 दोपहर से 02:35 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 05:28 से 05:54 तक
सायाह्न सन्ध्या- 05:28 से 06:47 तक
विवाह के शुभ मुहूर्त- पंचांग के अनुसार नवंबर महीने की 16, 17,18, 22, 23, 24, 25, 26, 28 तारीख को विवाह का मुहूर्त है. उसके बाद दिसम्बर महीने में 2, 3, 4, 5, 9 , 10 , 11, 13, 14, 15 तारीख को विवाह का लग्न है।2025 जनवरी माह में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं और फरवरी में विवाह मुहूर्त 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 शुभ मुहूर्त हैं। वहीं मार्च में 1, 2, 6, 7 और 12 मार्च को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं और अप्रैल में 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 विवाह के लिए शुभ हैं।
यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…