(Yamunanagar News) यमुनानगर। श्री शिव गणपति सेवा मंडल एवं श्री 11 मुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा धर्म जागरण केंद्र नगर पालिका पार्क में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के दूसरे दिवस देश के महान शहीदों को नमन किया गया। शहीदों को याद करते हुए उनके सम्मान में दिये जलाए गए। देशभक्ति के गीतों का गायन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ मातृशक्ति द्वारा किया गया। गायक सुमित सरगम ने श्री गणेश जी भगवान के भजनों सहित खाटू श्याम जी के भजनों का गायन किया। समाजसेवी सोहेल, रमेश जिंदल व दिनेश कालड़ा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया। मंडल अध्यक्ष नरेश बख्शी ने बताया श्री गणेश महोत्सव के दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दों बारे चर्चा की जाती है।
महोत्सव के तीसरे दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित
मंगतराम सैनी ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत इलाके के स्कूलों की बेटियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। गायक सुमित सरगम ने मां से बढक़र कोई नहीं गीत गाया तो श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।। धर्मपाल सैनी, विकास वर्मा, गुलशन घई व सचिन वर्मा द्वारा गायक सुमित सरगम को सम्मानित किया गया। समाजसेवी चमन कश्यप द्वारा इस अवसर पर अपने संबोधन में धर्म एवं राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल सदस्य सुषमा, नीलम, संगीता ठुकराल, अनीता, रिंपी, ममता व रजनी आदि भी उपस्थित रहे।