(Yamunanagar News) यमुनाननगर। कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ. राजन शर्मा ने कहा कि विकास नगर कोलोनी में विकास दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। यहां टूटी सड़के और जाम सिवरेज से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। डा. राजन देर शाम विकास नगर कालोनी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। डा. राजन ने कहा कि खेद का विषय है कि यहां के विकास की ओर कतई ध्यान नहीं दिया गया है। यहां बिजली के ढीले तार की वजह से हर वक्त हादसा होने का भय बना रहता है। कार्यक्रम में सरपंच जुल्फान  ने कहा कि बार बार मांग के बाद भी यहां की छोटी छोटी दिक्कतों की ओर भी विधायक व मेयर ने कभी ध्यान नहीं दिया गया है।
पूर्व प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि साफ सफाई का यहां बुरा हाल है। गंदगी के मारे यहां जीना मुश्किल हो गया है। अब तो उन्हें कांग्रेस से ही उम्मीद है। इस मौके पर केसर सिंह, शिवकंध, अनिल , रविंद्र सिंह भाटिया, पूर्व सरपंच राधे श्याम शर्मा ने भी संबोधित किया।