निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने मंगलवार सुबह सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई अमित कांबोज, सचिन कांबोज, प्रदीप दहिया व अन्य सफाई निरीक्षकों के साथ जोन एक में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। सुबह छह बजे वह जगाधरी के विभिन्न बाजारों में निकले। यहां उन्होंने डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने, कचरे का उठान करने व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्डाें में तैनात सभी कर्मचारियों, कचरा उठान में लगे टिप्पर, ट्रैक्टर ट्रॉलियों व अन्य वाहनों के चालकों और सहायकों की हाजिरी जांची। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों व दुकानदारों से डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए आने वाले वाहनों की फीडबैक ली। वहीं, उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे को दो डस्टबिन में एकत्रित करें। सूखा कचरा अलग डस्टबिन व गीला कचरा अलग डस्टबिन में डाले।
कचरा एकत्रित करने को डस्टबिन न रखने वाले दुकानदार व रेहड़ी संचालक का भी होगा चालान
सुबह उनके द्वार पर आने वाले डोर टू डोर वाहन में यह कचरा डाले। खुले में गंदगी डालने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान झंडा चौक जगाधरी में खुले में गंदगी डालने पर रेहड़ी संचालक समेत दो दुकानदारों के चालान किए गए। उन्होंने सभी रेहड़ी संचालकों को भी कचरा एकत्रित करने के लिए डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। वहीं, चेतावनी दी कि यदि अब उनके पास डस्टबिन नहीं हुआ तो उनका चालान किया जाएगा। इसके बाद उप निगम आयुक्त डा. यादव ने जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त, सफाई निरीक्षक गोविंद, सुशील, बिट्टू व अन्य के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने एजेंसी के पदाधिकारियों को डोर टू डोर कचरा उठान में लगे टिप्परों, रेहड़ियों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की पूरी व्यवस्था रखने और हर कॉलोनी से नियमित कचरा उठान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कचरा उठान में लगे हर वाहन पर जीपीएस लगे हुए है। जीपीएस लोकेशन से वाहनों की मॉनिटरिंग की जा रही है। यदि कोई भी वाहन चालक अपने एरिया में नहीं जाता तो उसका पता जीपीएस लोकेशन से पता चल जाता है। इसलिए कोई भी कर्मचारी अपने कार्य में कोताही न बरते। रोजाना नगर निगम क्षेत्र के हर वार्ड की हर कॉलोनी के हर घर से कचरा एकत्रित किया जाए। ताकि शहर साफ व सुंदर रहे। सूखा व गीला कचरा अलग अलग लिया जाए। हमारा शहर साफ, सुंदर व स्वच्छ बने, इसके लिए सभी मिलकर कार्य करें। शहरवासी भी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें।