Yamunanagar News : समाधान शिविर में उप निगम आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं

0
153
समाधान शिविर में उप निगम आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं
समाधान शिविर में उप निगम आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं

(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निकाय संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए नगर निगम कार्यालय यमुनानगर व जगाधरी में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को यमुनानगर ​स्थित नगर निगम कार्यालय में उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान रिहायशी क्षेत्र से पशु डेयरी हटवाने समेत प्रॉपर्टी आईडी संबंधित तीन ​शिकायतें पहुंची। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने हर ​शिकायतकर्ता की ​शिकायत को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनकी जांच कर जल्द निवारण करने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि ​शिविर में पहुंची शिकायतों की निगम अधिकारी जांच कर रहे हैं।

​शिविर में पहुंची पशु डेयरी हटवाने समेत प्रॉपर्टी आईडी संबंधित तीन ​शिकायतें

ये ऐसी शिकायतें है, जिनमें दस्तावेज, मौके का मुआयना करने व जांच की आवश्यकता है। जांच के बाद इन समस्याओं का जल्द निवारण किया जाएगा। इनके अलावा ​शिविर में कुछ लोग लंबित शिकायतें के समाधान के लिए भी पहुंचे। जिनका संबंधित अधिकारी ने स्टेटस जांचा गया। कुछ शिकायतकर्ता परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्या लेकर आए। जिन्हें तुरंत पीपीपी जेड क्रिम के पास समाधान के लिए भेजा गया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी समाधान शिविर में आई हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनका निवारण करें। लंबित शिकायत का तय समय सीमा से पूर्व समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे नगर निगम संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कराने के लिए समाधान शिविर में शिकायत दे सकते है। समाधान शिविर में लोगों की समस्या का त्वरित समाधान हो रहा है। मौके पर एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया, सहायक नगर योजनाकार आशीष, बीआई नरेश दहिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हरियाणा पुलिस की अदभुत प्रस्तुति राम गुरुकुल का मंचन 21 दिसंबर को अलवर में

यह भी पढ़ें: Discount Acer HP Laptop : ऐसा मौका हाथ से जाने दें