(Yamunanagar News) यमुनानगर। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में आज किसानों का एक शिष्टमंडल उपायुक्त यमुनानगर  कैप्टन मनोज कुमार को मिला। जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि यमुनानगर से कुरुक्षेत्र रोड दामला में जो बिल्कुल खत्म हो चुका है. उसको लेकर आज उपायुक्त से मिले और उपायुक्त ने पूरा आश्वासन दिलाया कि 10 दिन में सड़क को ठीक कर दिया जाएगा गुर्जर ने कहा कि 1अगस्त को टूटी सड़क को लेकर रोड जाम करने का जो अल्टीमेटम था।
वह  शिव कावड़ यात्रा को लेकर स्थगित कर दिया है। और अब अगर उपायुक्त के आश्वासन के बाद भी सड़क नहीं ठीक हुई तो 5 अगस्त को दामला में रोड जाम किया जाएगा। गुर्जर ने कहा कि इस सड़क पर जो यह टुकड़ा टुटा हुआ है इस पर जाम लगाने की घोषणा के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने पैंचवर्क शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह थोड़ा ही टुकड़ा है इसका पैंचवर्क से काम नहीं चलेगा। उन्होंने बताया कि इस टूटी हुई सड़क पर हर रोज दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन सरकार और प्रशासन का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के छोटे नेता से लेकर बड़े नेता हर रोज इस सड़क से गुजरते हैं उन्होंने कोई परवाह नहीं की किसी की भी जान चली जाए। गुर्जर ने कहा कि 5अगस्त को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में यहां टेंट गाड़ दिया जाएगा।आज उनके साथ अशोक डांगी प्रधान रादौर,उदय सिंह कुंजल मंडल सचिव,पवन गोयल प्रधान दामला सुरजीत सिंह खुर्दी,स.कुलदीप सिंह कुंजल,मदन लाल,विनोद कुमार आदि किसान मौजूद थे।