Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी व बिलासपुर में दंत-परीक्षण शिविर हुआ सम्पन्न

0
124
Dental check-up camp was conducted in St. Lawrence International School Jagadhari and Bilaspur

(Yamunanagar News) जगाधरी। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी व बिलासपुर में दो दिवसीय दंत-परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। डीएवी डैन्टल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. आईके पंडित के मार्गदर्शन में टीम के नेतृत्व डॉ. अनमोल खजुरिया और डॉ. सुमित भाटिया ने अपने साथ आए हुए चिकित्सकों के दल के साथ विद्यार्थियों के दाँतों का निरीक्षण-परीक्षण किया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ० एम०के० सहगल ने डीएवी डैन्टल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आईके पंडित और उनके साथ आए हुए सभी चिकित्सकों का हार्दिक अभिनंदन किया एवं अपने व्यस्त समय में से यहाँ पधारने पर उनका आभार व्यक्त किया।

डॉ. सहगल ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि ‘शिक्षा और स्वास्थ्य ’ दोनों शब्दों का अन्योन्याश्रित सम्बन्ध है। अगर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो आप अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे और जब अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे तो ही आप स्वास्थ्य के विषय में अच्छी जानकारी प्राप्त कर पायेंगे। अगर हम विधिवत् रूप से प्रतिदिन अपने दाँतों की सफाई और उनकी सही देखभाल करते रहेंगे तो हमारे दाँत श्वेत, मजबूत और चमकदार बने रहेंगे। उन्होंने बताया कि हमें खाना खाने के बाद और दूध पीने के बाद टुथपेस्ट अवश्य करना चाहिए एवं हमें चॉकलेट एवं फास्ट फूड आदि के सेवन से जहाँ तक हो सके परहेज रखना चाहिए।

शिक्षको ने स्कूल में पधारे हुए सभी चिकित्स्कों का डॉ. अनमोल खजुरिया, डॉ. सुमित भाटिया, डॉ. रहमत, डॉ. नेहा, डॉ. आशिमा, डॉ. दीप्ति, व सभी टीम के सदस्यों का स्वागत और अभिनन्दन किया।

डॉ. रजनी सहगल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है’। विद्यार्थी स्वस्थ रहने पर ही पर्याप्त रूप से शिक्षा ग्रहण कर पाता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ होता है। हमारे शरीर का प्रत्येक अंग स्वस्थ रहना चाहिए तभी हम सफलता प्राप्त कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि आप कभी भी अपने दाँतों के प्रति लापरवाही न करें, हमारे जीवन को सुखदायी बनाने में दाँतों का विशेष योगदान है।

हमारे दाँत स्वस्थ हैं तो हमारी पाचन शक्ति भी ठीक रहेगी अन्यथा शरीर का ढाँचा ही डगमगा जाएगा। समय से पूर्व दाँत उखड़ जाने पर न तो हमारे चेहरे पर कोई आकर्षण शक्ति रहती है और न ही हमारा उच्चारण सुस्पष्ट रह पाता है इसीलिए हमें दाँतों की सफाई के प्रति बहुत ही सजग और सतर्क रहना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों ने भी अपने दाँतों का परीक्षण कराया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी व शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित