Yamunanagar News : विवेकानंद लोटस वैली में डेंगू जागरूकता सेमीनार का आयोजन

0
98
Dengue awareness seminar organized at Vivekananda Lotus Valley

(Yamunanagar News) जगाधरी। विवेकानंद लोटस वैली जगाधरी में रोटरी रिवेरा यमुनानगर के तत्वावधान में शहर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. जितेंद्र चड्ढा (चड्ढा हॉस्पिटल) द्वारा डेंगू बुखार से बचाव के लिए जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. चड्ढा के साथ रोटरी रिवेरा से श्री संजीव सेठी (अध्यक्ष), श्री ललित धीर, श्री अभिषेक मिधा व श्री शक्ति कपूर मौजूद रहे। इस संगोष्ठी का उद्देश्य छात्रों को डेंगू बुखार के कारण, लक्षण और इसके प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक उपायों के प्रति जागरूक करना था।

डॉ. जितेंद्र चड्ढा ने डेंगू बुखार के कारणों, लक्षणों और इससे बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, और इसके बचाव के लिए मच्छरों के प्रजनन चक्र को रोकना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को समझाया कि मच्छर स्थिर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। डॉ. चड्ढा ने यह भी बताया कि यदि किसी को डेंगू हो जाए तो तत्काल चिकित्सा सहायता लेना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत

  • TAGS
  • No tags found for this post.