Yamunanagar News : शेयर बाजार में खरीद फरोख्त के लिए डिमेट अकाउंट जरूरी

0
84
Demat account is necessary for trading in stock market

(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग व आईसीआईसीआई बैंक यमुनानगर के संयुक्त तत्वावधान में भारत में डिमेट अकाउंट का प्रचलन विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयेाजन किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ब्रांच मैनेजर अजय गर्ग, डिप्टी मैनेजर करण कपूर व अमन सोनी, सेल्स के क्षेत्रीय अधिकारी सुशील शर्मा व संजीत सिंह ने बैंक व खाते से संबंधित विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरिंद्र कौर की देखरेख में हुआ।

अजय गर्ग ने कहा कि बैंक संबंधी कार्य ऑन लाइन होने की वजह से धोखाधडी के केसिज में इजाफा हुआ है। धोखाधडी करने वाले लोग इंटरनेट के जरिए फर्जी प्रोफाइल का प्रयोग करते है। करण कपूर ने कहा कि धोखाधडी से बचने के लिए अपना खाता नंबर, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर, अज्ञात ओटीपी इत्यादि को किसी के साथ सांझा न करें।

अमन सोनी ने कहा कि धोखाधडी से निपटने के मामले में बैंक व ग्राहक की जिम्मेदारी होती है। ग्राहकों को अपने खाते की सुरक्षा करनी चाहिए तथा संदिग्ध गतिविधियों के बारे में बैंक को रिपोर्ट करें। बैंक को चाहिए कि खाते से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करे।

संजीत सिंह ने कहा कि शेयर की खरीद फरोख्त के लिए डिमेट अकाउंट की जरूरत पडती है। यह खाता एक लॉकर की तरह कार्य करता है। उन्होंने डिमेट अकाउंट के लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही इस अकांउट से ट्रेडिंग के बारे में भी बताया।

सुशील शर्मा ने छात्राओं को म्युचुअल फंड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस फंड में कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है। जिसके बाद इस फंड में से बाजार में निवेश किया जाता है। इस फंड को एसेट मैनेजमेंट कंपनियों द्वारा मैनेज किया जाता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका निशी ग्रोवर, रितिका, डॉ मोनिका शर्मा, पूजा सिंदवानी, डॉ शिखा व बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक धीमान ने सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ