Yamunanagar News : विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने विधानसभा में तेजली खेल परिसर को राज्य स्तरीय खेल परिसर बनाने की मांग रखी

0
10
Demand was made to make Tejali sports complex a state level sports complex

(Yamunanagar News) यमुनानगर। विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने हरियाणा विधानसभा सत्र के चौथे दिन अपने यमुनानगर निर्वाचन क्षेत्र के लिए मांगे रखते हुए कहा कि यमुनानगर एक औधोगिक क्षेत्र है जिसमें प्लाईवुड उद्योग सहित शुगर मिल, इस्जैक इंडस्ट्री,जमना आटो सहित विभिन्न प्रकार की हजारों औधोगिक इकाइयां हैं जिसमें प्रतिदिन हजारों ट्रकों का इस्तेमाल होता है परन्तु यहां पर कोई भी ट्रक अड्डा नहीं है जिसकी वजह से औधोगिक इकाइयों के साथ साथ जाम लगने से आम नागरिको को भी दिक्कत आती है इसलिए यमुनानगर में ट्रकों के लिए एक बड़ा ट्रक अड्डा बनाया जाए।

विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि पश्चिमी यमुना नहर के साथ साथ बाड्डी माजरा से झोटा रोड जगाधरी के साथ-साथ नागरिकों की सुविधा के लिए सडक़ का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने हरियाणा विधानसभा में मांग रखते हुए कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र यमुनानगर में तेजली में खेल परिसर बना हुआ है,उनकी मांग है कि तेजली खेल परिसर में राज्य स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, तेजली खेल परिसर में एस्ट्रो टर्फ, आधुनिक सुविधाएं, खेल प्रतिभाओं कोच निखारने के लिए कोच, क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स,बैडमिंटन व लान टेनिस, सिंथेटिक ट्रैक,बाक्सिंग,कुशती, सीसीटीवी, सुरक्षा सम्बन्धी सुविधाएं आदि खेलो की सुविधाएं सहित वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जोकि राज्य स्तरीय खेल परिसर में होनी चाहिए। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र यमुनानगर के लिए वो लगातार विधानसभा में आवाज उठाते रहे हैं व मुख्यमंत्री के माध्यम से अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करवा रहे है।

 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली के 21 नवंबर को यमुनानगर मे, तैयारियां जोरों पर : राजेश सपरा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें