Yamunanagar News : सहारा इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली का पर्व मनाया गया

0
70
Deepawali festival was celebrated in Sahara International School
सहारा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते विद्यार्थी।

(Yamunanagar News) रादौर। सहारा इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कक्षा प्रथम के बच्चों ने माइम एक्ट के माध्यम से दीपोत्सव का महत्व समझाया, जबकि कक्षा तृतीय के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत की भावना को जीवंत किया। किंडरगार्डन के बच्चों के लिए कार्ड मेंकिंग, दीया डेकोरेशन, थाली सजावट, कुकिंग विदाउट फायर आदि रोचक गतिविधियां आयोजित की गईं। अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने दिया मेकिंग, लैंप मेकिंग, और रंगोली बनाने जैसी गतिविधियों में भाग लिया।

स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल व गीतिका अग्रवाल ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि भाग्य हमारे कर्मों से तय होता है, और जीवन में हमें सदैव सही कर्म करने चाहिए। उप प्रधानाचार्या रितु गोगिया ने अपने संदेश में ज्ञानरूपी प्रकाश से मन के अंधकार को दूर करने की बात कही। सभी छात्रों को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त दीवाली मनाने का संदेश दिया गया और उन्होंने इस संकल्प को पूरा करने की शपथ भी दिलाई गई।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत