Yamunanagar News : पर्यावरण मुद्दों पर महाविद्यालय में हुई वाद विवाद प्रतियोगिता

0
106
Debate competition on environmental issues in the college
  • प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पलक ने पाया पहला स्थान

(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली में महाविद्यालय की इको क्लब द्वारा नवीनतम पर्यावरण मुद्दों पर एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबके लिए यह जरूरी है कि हम अपने कीमती ग्रह की सुरक्षा और इसके प्राकृतिक वैभव की रक्षा के लिए तत्परता और दृढ़ संकल्प के साथ अपने प्रयासों को एकजुट करें ।

इको क्लब की इंचार्ज डॉक्टर नेहा ने कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ और टिकाऊ पर्यावरण मानव जीवन का अधिकार है। उन्होंने विद्यार्थियों को, आने वाली पीढियां के लिए एक स्थाई भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक साथ इस महत्वपूर्ण यात्रा पर चलने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए डॉक्टर ऋतु शर्मा और मंजु दहिया ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पलक, द्वितीय स्थान पर मयंक, तृतीय स्थान पर जैनब का चयन किया। वाद- विवाद प्रतियोगिता में नजमा एवं निर्भय कुमार की टीम ए प्रथम स्थान पर और गगन एवं भूपेंद्र की टीम बी दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ श्रुति , डॉ भावना , प्रो. कोमल का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित