Yamunanagar News : डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने केन्द्र सरकार प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

0
80
DC reviewed the implementation of central government sponsored schemes

(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने वीरवार को जिला सचिवालय के सभाकक्ष में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा)की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और अधिकारियों को सभी लक्ष्य समय पर हासिल करने के साथ-साथ विकास कार्यो तेजी लाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा स्वयं प्रधानमंत्री भी करते है और अधिकारी इस विषय की गम्भीरता को समझते हुए सभी लक्ष्य निर्धारित अवधि में पूरा करें। उन्होंने कहा कि आज की दिशा की समीक्षा बैठक में 25 एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई और विकास कार्यो में जिला की परफॉर्मेंस अधिकतर एजेंडों में अच्छी है।

डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा)की बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लाभ पात्रों को लंबित किस्तों का भुगतान समय पर करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास को विशेष बढ़ावा दे। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना को बढ़ावा देने के लिए सभी संंबंधित अधिकारी जहां-जहां तालाबो की सफाई का कार्य चल रहा है वहां पर समय-समय पर निरीक्षण करते रहे।

उपायुक्त ने बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्टï्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजीटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गोवर्धन योजना, सर्व शिक्षा अभियान, एमपी लैड, स्वच्छ भारत मिशन, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पीएम खनिज कल्याण योजना, खेलों इंडिया, मीड-डे मील योजना, डिजिटल इंडिया सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की और इनके क्रियान्वयन में और अधिक सुधार के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ वीरेन्द्र सिंह ढुल, सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह, डीएमसी नगरनिगम डॉ. विजय पाल यादव, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी नवीन खत्री, डीआईओ विनय गुलाटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Nuh News : मिडे-मील वर्करों को पिछले 4-5 महीनों से मानदेय नहीं मिलने से वह भूखे मरने के कगार पर आये