Yamunanagar News : चुनाव के दौरान जिला में दिनभर फील्ड में रहे डीसी

0
75
-DC remained in the field throughout the day during the elections

(Yamunanagar News) यमुनानगर। विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिïगत मतदान के दिन शनिवार को उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार दिनभर फील्ड में रहे। उन्होंने सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न बूथों पर जाकर निरीक्षण किया व चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों व अधिकारियों से बातचीत भी की। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया मौजूद रहे।

जिला के विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण, बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के थे पुख्ता इंतजाम

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने सभी प्रजाईडिंग ऑफिसर से बूथों पर मतदान के बारे में फीडबैक ली हैं। इन सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चला। इस दौरान उपायुक्त ने सभी पार्टियों के एजेंटों से भी प्रबन्धों व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक ली है।

पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने कहा कि यमुनानगर जिले में मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए बूथों के साथ-साथ शहर में जगह जगह नाके लगाकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई। इस सुरक्षा व्यवस्था का बकायदा लगातार जायजा भी लिया गया। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के बाद पुलिस ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह किया। सभी के सहयोग से व्यवस्थाएं बनाई गई।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर