Yamunanagar News : डीसी पार्थ गुप्ता ने नगर निगम यमुनानगर व नगर पालिका रादौर के निकाय चुनावों के मद्देनजर ली समीक्षा बैठक

0
81
डीसी पार्थ गुप्ता ने नगर निगम यमुनानगर व नगर पालिका रादौर के निकाय चुनावों के मद्देनजर ली समीक्षा बैठक
डीसी पार्थ गुप्ता ने नगर निगम यमुनानगर व नगर पालिका रादौर के निकाय चुनावों के मद्देनजर ली समीक्षा बैठक

(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी पार्थ गुप्ता ने उपायुक्त कार्यालय में नगर निगम यमुनानगर व नगर पालिका रादौर के निकाय चुनावों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बताया कि निकाय चुनावों में जिन आरओ व एआरओ को जिम्मेवारी सौंपी गई है वह अपना कार्य निष्ठा और ईमानदारी से करें।

डीसी ने की निकाय चुनावों की तैयारियों की समीक्षा

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर ऑफिसर को 10 से 15 बूथों का निरीक्षण करना है। निकाय चुनावों में नगर निगम यमुनानगर के 348 बूथ व रादौर नगर पालिका के 14 बूथ बनाए गए है। स्ट्रांग रूम में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों के बूथों पर पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए छोटे व्हीकलों का इस्तेमाल किया जाएगा। निकाय चुनावों के लिए चुनाव कार्यालय में हैल्प डेस्क काउंटर खोला गया है जिसका दूरभाष नम्बर 01732-297618 है। किसी को भी चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो इस हैल्प डेस्क नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

उन्होंने बताया कि नामांकन के समय किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने बताया कि एक भी आवेदन रद्द न हो। उन्होंने बताया कि चुनावों से संबंधित सभी कार्य समय रहते पूरा कर लें। एनआईसी में रिर्पोटिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। हर दिन रिर्पोटिंग का शेड्यूल जारी करें। निकाय चुनावों के लिए नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहुजा को बनाया गया है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहुजा, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, एसडीएम रादौर नरेन्द्र कुमार, सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीआईओ विनय गुलाटी, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार व नायब तहसीलदार चुनाव गुलशन शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान