(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी के पीए आनंद प्रकाश गत दिवस 35 वर्ष 4 महीने 4 दिन की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हुए। इसी प्रकार उपायुक्त कार्यालय के सेवादार सुखबीर सिंह भी अपनी 35 वर्ष की सेवा के उपरांत 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए। उनके सेवानिवृत होने पर कार्यालय स्टाफ द्वारा जिला सचिवालय के सभागार में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सेवानिवृत होने पर पीए आनंद प्रकाश व सेवादार सुखबीर सिंह को कार्यालय स्टाफ की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने आनंद प्रकाश व सुखबीर सिंह की सेवाओं को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में ड्यूटी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा किया है।
कार्यालय स्टाफ ने दी विदाई पार्टी
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत का दिन जश्न का दिन होता है। उन्होंने दोनों कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने आनंद प्रकाश व सुखबीर सिंह की सेवानिवृत्ति पर उनकें उज्जवल भविष्य की कामना की और कर्मचारियों के निस्वार्थ भाव से कार्यालय में दैनिक दिनचर्या में कार्य करने के बारे में सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं उपस्थित उनके परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारो का स्वागत एवं धन्यवाद करता हूं।
उल्लेखनीय है कि पीए आनंद प्रकाश ने 27 नवम्बर 1989 को क्लर्क के पद पर ज्वाइनिंग की थी। उसके बाद वह 28 नवम्बर 2011 को असिस्टेंट के पद पर पदोन्नत हुए। उसके बाद 4 फरवरी 2020 को एएसआर के पद पर पदोन्नत हुए उसके साथ डीसी के पीए के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे 31 मार्च 2025 को 35 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत हुए। इसी प्रकार सेवादार सुखबीर सिंह ने 12 मार्च 1990 को ज्वाइनिंग की थी, 8 जून 1993 को रेगुलर हुए तथा 31 मार्च 2025 को 35 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत हुए।
विदाई पार्टी में अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहुजा, सीईओ जिला परिषद वीरेन्द्र सिंह ढुल, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, एसडीएम रादौर नरेन्द्र कुमार, नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, एएसआर अनूप कुमार सहित सेवानिवृत कर्मचारियों के परिजन व कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस
यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें