• मेला रहेगा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र
  • 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक लगेगा मेला-डीसी कैप्टन मनोज कुमार।

(Yamunanagar News) यमुनानगर। विगत वर्षों की भांति इस बार भी कपाल मोचन में लगने वाला मेला भव्य रूप में श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। इस बार न केवल मेला परिसर में बैंचों की संख्या बढ़ाई गई है बल्कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शौचालय भी पर्याप्त संख्या में तैयार किए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आज जिला सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि श्री कपाल मोचन मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए श्राइन बोर्ड द्वारा विशेष तैयारियां की गई हंै। मेला परिसर में सफाई का विशेष प्रबंध करने पर जोर दिया गया है। उन्होंने आगामी 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक लगने वाले कपाल मोचन मेले की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

चप्पे-चप्पे पर रहेगी सीसीटीवी से नजर

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था

उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान बिजली सप्लाई दुरुस्त रखने के लिए बिजली निगम के अधिकारियों का सख्त निर्देश दिए गए हैं। चौबीसों घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। रात को भी दिन जैसा माहौल दिखाई देगा। आपात स्थिति से निपटने के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की गई है ताकि बिजली आपूर्ति निर्बाध रहे।

भक्तिमय रहेगा मेले का माहौल

उपायुक्त ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मेला परिसर में भक्तिमय एवं देश भक्ति का माहौल प्रदान करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लगातार प्रस्तुति होगी। इसके लिए परिसर में विशेष रूप से सांस्कृतिक प्रस्तुति मंच भी तैयार करवाया गया है। मेले के दौरान सूचना, जन सम्पर्क,भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा स्टेज पर धार्मिक, सामाजिक व देशभक्ति से प्रेरित गीत प्रस्तुत किए जाएंगे।

यातायात व्यवस्था संभालने के लिए परिवहन विभाग तैयार

उपायुक्त ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए नजदीक के जिलों से बसों की व्यवस्था की गई है, वहीं स्थानीय बसों के भी फेरों को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग से मेले तक आने के लिए बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि मेले में किसी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस मेले का शुभारम्भ 11 नवम्बर सोमवार को अम्बाला मण्डल की आयुक्त श्रीमती गीता भारती द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर उनके द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा। श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर में क्रमवार स्नान करने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि इस मेले में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की सम्भावना है। मेले को भव्य रूप से मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

उपायुक्त ने बताया कि मेला क्षेत्र में 4 सैक्टर बनाए गए है, इन सैक्टरों में भण्डारा, दुकानें, मीडिया सैंटर आदि बनाए गए है। उन्होंने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था, दवाईयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबन्ध, सडक़ों की मरम्मत, बिजली का प्रबन्ध, बैरिकेटिंग, पुलिस प्रबन्ध व अन्य प्रबन्धों को समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले के लिए सभी व्यवस्था कर ली गई हंै। भण्डारों व अन्य स्टालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। कोई मिलावटी सामान न बेचा जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए गए हैं इन प्रदर्शनियों में राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मेले के दौरान नशीली दवाओं व नशीली चीजों की विशेष रूप से चेकिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी मेला में अपनी डयूटी को सेवा भाव से करें। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कुलदीप सिंह बांगड़, एआईपीआरओ मनोज पांडेय सहित मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित