(Yamunanagar News ) रादौर। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिताओं में डीएवी रादौर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा से एक बार फिर अपने विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया।

ये प्रतियोगिताएँ बाल भवन यमुनानगर में 14 से 22 अक्टूबर तक आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में कक्षा तीसरी से पांचवी, छठी से आठवीं व नौवीं से बारहवीं कक्षा वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें विद्यालय के पाँचवी कक्षा के छात्र मनित ने इंग्लिश हैंड राइटिंग में प्रथम स्थान, कक्षा छठी के मुकुल, वेदांशी, कक्षा नौवीं के अर्णव व वेधा ने क्विज़ प्रतियोगिता में जीत हासिल की।

वहीं कक्षा नौवीं की छात्रा काव्या ने रंगोली में व गीतिका ने सोलो क्लासिकल डांस में दूसरा स्थान हासिल किया। कक्षा नौवीं की दिव्यांशी वर्मा ने थाली पूजन डेकोरेशन में तृत्य स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं के आयुष कौशल ने डेक्लामेशन प्रतियोगिता तथा कक्षा आठवीं के अर्णव शर्मा ने सोलो डांस में तृत्य स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा आठवीं के ध्रुव वर्मा ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा छठी से आठवीं वर्ग की छात्राओं ने राजस्थानी ग्रुप डांस में तथा कक्षा नौवीं – दसवीं वर्ग की छात्राओं ने गुजराती ग्रुप डांस में द्वित्य स्थान हासिल करके सभी का मन मोह लिया।

वहीं दूसरी ओर जेएमआईटी कॉलेज रादौर में आयोजित रॉ टॉक इवेंट में विद्यालय के 4 छात्रों आयुष कौशल राघव बंसल, धुन व पावनी ने अपने हुनर ने शानदार प्रदर्शन किया। रॉ टॉक के फाइनल्स में अपना स्थान सुनिश्चित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमन शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्रों को स्टेट लेवल पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि आज के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यदि उन्हें उचित प्लेटफॉर्म मिलता रहे तो वे ये दिखा सकते हैं कि वे किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा की विद्यालय समय समय पर विभिन्न स्थानों पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए छात्रों को हमेशा प्रोत्साहित करता रहा है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर