Yamunanagar News : डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया

0
95
डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया
डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बाल भवन यमुनानगर में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

डीएवी स्कूल के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते मुख्यातिथि 

प्रतियोगिता में इंग्लिश हैंडराइटिंग में कक्षा पांचवी से मनित ने प्रथम, क्विज में कक्षा सातवीं से वेदांशी, मुकुल व कक्षा नौवीं से वेधा एवं अर्णव ने प्रथम, पोस्टर मेकिंग में कक्षा आठवीं से ध्रुव वर्मा ने प्रथम, इंग्लिश डेक्लामेशन में कक्षा दसवीं से आयुष कौशल ने तृतीय, थाली डेकोरेशन में कक्षा नौवीं से दिवांशी वर्मा ने तृतीय, रंगोली में कक्षा दसवीं से काव्या ने द्वितीय, क्लासिकल डांस में कक्षा नौवीं से गीतिका ने तृतीय, सोलो डांस में कक्षा आठवीं से अर्णव शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप डांस में कक्षा आठवीं की छात्राओं मिनली, मितली, जसमीत, यशिका, चारवी, काशवी, सिमर, लावण्या, श्रेया, हान्या, दिशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को विद्यालय लौटने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमन शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में डीएवी स्कूल रादौर से कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के अनेक छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें से 32 छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने पर गत दिवस जिला उपायुक्त कप्तान मनोज कुमार द्वारा ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किये गए थे।

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा