Yamunanagar News :डीएवी को वॉलीबॉल में गोल्ड, कबड्डी में दो रजत पदक

0
180
DAV got gold in volleyball, two silver medals in Kabaddi
विजेता खिलाड़ी अपने कोच व प्रिंसिपल के साथ

(Yamunanagar News) साढौरा। गांव झण्डा में आयोजित खंड स्तरीय स्कूली खेलों में डीएवी पब्लिक स्कूल ने अंडर 19 वॉलीबॉल में गोल्ड तथा अंडर 19 व अंडर 17 कबड्डी में रजत पदक पाया है। प्रिंसिपल अजय शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए खिलाडिय़ों व कोच संदीप टाया को बधाई दी है। संदीप टाया ने बताया कि वॉलीबॉल टीम में शामिल सजल, जैसदीप, आरव, नितिन, भूपिंदर, वंश, नवयुग  और वंशू के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम ने गोल्ड मैडल जीतने की सफलता पाई है। वहीं अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता में जय गुलाटी, उपकार, शिव सैनी, जश्न, शिवम, दानिश, सक्षम, दिलजिंदर, मयंक व दिशांत ने उम्दा प्रदर्शन करके रजत पदक जीता। अंडर 17 कबड्डी में गोविंद, मोहित, विशांत, लवप्रीत, हेमन, शानु, ध्रुव व भव्य ने रजत पदक  हासिल किया। इसके अलावा एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में भी डीएवी के खिलाडिय़ों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

 

 

यह भी पढ़ें :  Yamunanagar News : कृषि उत्पादकता बढाने के लिए इंद्रधनुष क्रांति अपनाने की जरूरतः प्रो एमएम गोयल