(Yamunanagar News) यमुनानगर। गुरु रविदास जी के 648 वें प्रकाश उत्सव पर दलित सेवा संस्था द्वारा यमुनानगर में खीर प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दलित सेवा संस्था द्वारा बीजेपी के विधानसभा रादौर नेता गुरदीप सिंह राणा को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर कपालमोचन संत रविदास डेरे के प्रमुख संत श्री निर्मल दास जी और उनके साथ अन्य संत द्वारा आशीर्वाद दिया।

गुरदीप राणा ने बताया संत रविदास जी पूरे सनातन धर्म के महान संत हुवे मीरा माता द्वारा भी उनके मार्ग को अपनाकर प्रेरणा लेकर उनका अपना गुरु माना समाज धर्म में फैले भेदभाव खत्म करने और हरि का नाम सिमरन करने का मार्ग महाराज जी द्वारा मानव मात्र को सिखाया। आज जरूरत है, सभी धर्म प्रेमियों को उनके मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाने की। इस अवसर पर दलित सेवा संस्था के सभी सदस्यों द्वारा खीर के प्रसाद की सेवा की इस अवसर पर गुरमीत, अरविंद, विपिन, विजय, गुरप्रीत, अजय, विकास, संजीव , सुशील आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में प्रभातफेरी