Yamunanagar News : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर में खंड स्तरीय कल्चरल फेस्ट का आयोजन

0
234
Cultural fest organized in Government Girls Senior Secondary School
(Yamunanagar News) यमुनानगर। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर में खंड स्तरीय कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक राणा ने इसमें मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। कार्यक्रम के ओवरऑल इंचार्ज और विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश खरबंदा ने आए हुए सभी अथितियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी संदीप गुप्ता और मधुकर चौहान ने बताया कि यह फेस्ट दो ग्रुपों नवमी से बारहवीं सीनियर ग्रुप और कक्षा पांचवी से आठवीं जूनियर ग्रुप में आयोजित किया गया। जिसमें रागिनी, स्किट, फॉक ग्रुप डांस, फॉक सोलो डांस पर प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। जूनियर ग्रुप में दो प्रतियोगिताएं सोलो डांस और म्यूजिक वोकल भी आयोजित की गई। इस फेस्ट में छछरौली खंड के लगभग 15 क्लस्टर ने भाग लिया।  इस फेस्ट के परिणाम इस प्रकार रहे।
सीनियर ग्रुप में रागिनी में, जीजीएसएसएस छछरौली से जन्नत प्रथम, ललहाडी कलां से साहिबा द्वितीय, भूड़कलां से सादिया तृतीय और पीएम श्री प्रतापनगर से हर्ष चौथे स्थान पर रहे। स्किट में मलिकपुर बांगर प्रथम, जीजीएसएसएस प्रताप नगर द्वितीय, ललहाड़ी कलां तृतीय और खिल्लांवाला चौथे स्थान पर रहे। फॉक डांस सोलो में जैधर से आंचल प्रथम, मॉडल संस्कृति छछरौली से आकांक्षा द्वितीय, पीएम श्री प्रताप नगर से तनु तृतीय और जीजीएसएसएस प्रताप नगर से सृष्टि चौथे स्थान पर रहे। फॉक डांस ग्रुप में जीजीएसएसएस प्रताप नगर प्रथम, जयधर द्वितीय, मॉडल संस्कृति छछरौली तृतीय और ललहाड़ी चौथे स्थान पर रहे।
इसी प्रकार जूनियर वर्ग में रागिनी में मॉडल संस्कृति छछरौली से प्रतीक प्रथम, भूड़कलां से राधिका द्वितीय, दढ़वा से गायत्री तृतीय और पीएम श्री प्रतापनगर से कृष्ण चौथे स्थान पर रहे। स्किट में किशन पुरा प्रथम, ललहाड़ी कलां द्वितीय, जीजीएसएसएस प्रताप नगर तृतीय और गढ़ी बंजारा चौथे स्थान पर रहे। फॉक डांस सोलो में जयधर से मानव प्रथम, जीजीएसएसएस प्रताप नगर से खुशी द्वितीय, किशन पुरा से शिखा तृतीय और ललहाड़ी से आफरीन चौथे स्थान पर रहे। इसी प्रकार फॉक डांस ग्रुप में ललहाड़ी कलां प्रथम, जीजीएसएसएस प्रताप नगर द्वितीय, किशनपुरा तृतीय और दड़वा चौथे स्थान पर रहे। सोलो डांस में जीजीएसएसएस प्रताप नगर की हर्षदीप प्रथम, जयधर की अक्षरा द्वितीय, किशन पुरा की समरीन तृतीय और कोट कलसिया की दीपिका चौथे स्थान पर रहे। इसी प्रकार म्यूजिक वोकल में भूड़ कलां की वंशिका प्रथम, जयधर की स्वेता द्वितीय, किशनपुरा की सोनम तृतीय और कोट कलसिया की जैनब चौथे स्थान पर रहे।
जूनियर वर्ग की ओवरऑल ट्रॉफी राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा और सीनियर वर्ग की ओवरऑल ट्रॉफी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर को प्रदान की गई।
सभी विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी मधुकर चौहान ने सभी कोऑर्डिनेटर्स, निर्णायक मंडल का और अथितियोंं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर खंड समन्वय संसाधन अधिकारी रमेश कुमार, डॉ मेहर चंद सैनी , सुमेर वालिया , जन कल्याण समिति प्रधान राजेश कश्यप प्रधानाचार्य शीलचंद, ममता धीमान, जिला कॉर्डिनेटर मुकेश कुमार और प्रताप नगर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।