(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के लिए सीएसआई सुनील दत्त ने शहर के पार्कों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था जांची। उन्होंने पार्क के आसपास रहने वाले लोगों से बातचीत की और उन्हें पार्क की देखभाल करने के लिए सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
लोगों को पार्क गोद लेने के लिए किया प्रेरित
साथ ही आसपास के लोगों को पार्क एसोसिएशन बनाकर पार्क की देखरेख करने का आह्वान किया। वहीं, आम जनता से अपील की कि वे अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह, पूर्वजों की पुण्यतिथि व अन्य अवसरों पर सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण करवाए। पौधरोपण करें। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाएं धार्मिक और राष्ट्रीय त्योहारों के उप्लक्ष में वेस्ट चीजों का दोबारा से इस्तेमाल कर बेहतर बनाए।
जन्मदिन, सालगिरह व पूर्वजों की पुण्यतिथि पर पौधारोपण व पार्कों का सौंदर्यीकरण करने का किया आह्वान
पुराने टायर का इस्तेमाल कर झूले और बैठने की व्यवस्था करना, पुराने लोहे के टीन का इस्तेमाल कर डस्टबिन बनाना या उनको सजा कर पार्कों का सौंदर्यीकरण करना, प्लास्टिक की बोतल और डिब्बों में पौधे लगाना, पेड़ों के ऊपर पेंट कर स्वच्छता के संदेश लिखना, लोहे और खेलों के सामान का इस्तेमाल कर आकर्षक चीजे बनाकर पार्को का साफ और सुंदर बनाने में सहयोग दे। ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता ने कहा कि पार्को में कम्पोस्ट पिट तैयार करके किचन वेस्ट और बागवानी वेस्ट का इस्तेमाल कर खाद बनाए तो पर्यावरण सरंक्षण के सहयोग दें। इससे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने में भी सहयोग होगा। मौके पर एसआई बिट्टू, एसआई सुमित और स्टोर इंचार्ज रणबीर आदि मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट
यह भी पढ़ें: Hyundai Creta प्रीमियम होने के साथ मिड बजट और रेलेबिलिटी, देखें फीचर्स