Yamunanagar News जनसंदेश यात्रा में उमड़ेगा जनसैलाब, हजारों की संख्या में पहुंचेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता : आकाश बतरा

0
207
Crowd will gather in Jansandesh Yatra
यमुनानगर। अगस्त को जगाधरी के छछरौली अनाज मंडी में होने वाली कांग्रेस जनसंदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर बतरा के सुपुत्र आकाश बतरा ने विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों को जनसंदेश यात्रा में पहुंचने का न्यौता दिया। युवा कांग्रेस के महासचिव आकाश बतरा ने कहा की चुनावो का एलान होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है। यमुनानगर समेत पूरे हरियाणा में परिवर्तन और बदलाव की लहर देखने को मिल रही है। 31 अगस्त को शाम 4 बजे कांग्रेस नेता एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान द्वारा आयोजित छछरौली अनाजमंडी में होनी वाली जनसंदेश यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी। आकाश बतरा ने कहा की छछरौली अनाज मंडी में आयोजित होने वाली कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा की अध्यक्षता हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान करेंगे। इस रैली में हरियाणा की सांसद कुमारी शैलजा समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। युवा कांग्रेस नेता आकाश बतरा ने कहा की अब तक जहाँ भी जनसंदेश यात्रा हुई है उसमे हजारो संख्या में जनसमहु देखा गया है। जिला यमुनानगर की जगाधरी विधानसभा की छछरौली अनाजमंडी में आयोजित होने वाली जनसंदेश यात्रा में जनसैलाब उमड़ेगा। इस दौरान उन्होंने गांव मुकरामपुर, गांव बीबीपुर,गांव लापरा, गांव खारवन, गांव बुढ़िया समेत कई गांव का दौरा कर लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का न्यौता दिया। मोके पर पूर्व सरपंच मोहम्मद इस्लाम, जाकिर हुसैन नंबरदार, आशिक हुसैन, दिलशाद ,असजद ,महबूब ,सादिक ,नसीम ,निभस ,रफाकत अली ,जावेद ,मुरसलीन , इसरार, विक्रम राठी ,मुकेश बत्रा , अभी वालिया , विपन कांबोज , रविसचिन आदि मौजूद रहे।