Yamunanagar News : अपराध शाखा – 2 की टीम ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों की खेप बरामद

0
63
अपराध शाखा - 2 की टीम ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों की खेप बरामद
अपराध शाखा - 2 की टीम ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों की खेप बरामद

(Yamunanagar News) यमुनानगर। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने अवैध असलों का व्यापार करने वाले अपराधियों की धर पकड के लिये सख्त आदेश दिये हुये हैं। इसी कड़ी में कार्य करते हुए अपराध शाखा – 2 की टीम ने सचिन पुत्र अरूण वासी महेश नगर अम्बाला कैन्ट वा केवल सिंह पुत्र वलविन्द्र सिंह वासी सैक्टर-23 डिफेन्स कालेनी अम्बाला को गिरफतार किया है। जिनके कब्जा से अभी तक 4 पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, एक रिवाल्वर वा 51 जिन्दा रौन्द बरामद हुये हैं।

दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा तथा बरामद हुई पिल्टलों, रिवाल्वर वा बरामद एमुनेशन बारे गहनता से पूछताछ की जायेगी। आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड खगांला जा रहा है। आरोपी सचिन के खिलाफ जिला अम्बाला में कईं आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों से अन्य अपराध वा उसके साथियों बारे भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स