(Yamunanagar News) यमुनानगर। अपराध शाखा -2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ईलाका थाना छछरौली में 2022 वा 2023 में हुये दो मर्डर के आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपराध शाखा -2 के इन्चार्ज एस.आई. राजकुमार ने बताया कि उनकी टीम के ए.एस.आई अरूण, ए.एस.आई. सुखदेव सिंह, मु.सि. कुलदीप व मु.सि. संजीव कुमार, सि. मुकेश की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी को काबू किया, पूछताछ पर आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र देवदत निवासी म.न.21 ललहाडी खुर्द थाना छछरौली जिला यमुनानगर के रूप में हुई। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जायेगा। फ़िलहाल पुलिस मामले गहनता की जांच कर रही है।
अपराध शाखा -2 के इन्चार्ज एस.आई. राजकुमार ने बताया कि दादूपुर सैनी वासी प्रदीप कुमार अपने दोस्त अनिल कुमार बिलासपुर के साथ मे मिलकर प्रोपर्टी डिलींग का काम करता था, इस दौरान अनिल वा प्रदीप की पत्नी सीमा सैनी के अवैध संबध हो गये थे । जिस कारण अनिल और प्रदीप की पत्नी सीमा सैनी ने मिलकर नशे की दवाईंयों की ओवरडोज देकर पहले प्रदीप कुमार की हत्या कर दी व उसके बाद सुनीता की भी इसी प्रकार हत्या कर दी थी। प्रदीप कुमार व सुनीता के परिवारजनों को बाद में पता चलने पर उन्होने पुलिस को शिकायत दी थी । जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रभारी अपराध शाखा -2 को इस केस की जांच का जिम्मा सौंपा था।
Chandigarh News: चंडीगढ़। भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डीबीटी-बिल्डर स्कीम के तहत रिसर्च लेबोरेटरी…
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…