Yamunanagar News : अपराध शाखा-2 की टीम ने मर्डर के आरोपी को किया गिरफ्तार

0
143
Crime Branch-2 team arrested the murder accused

(Yamunanagar News) यमुनानगर। अपराध शाखा -2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ईलाका थाना छछरौली में 2022 वा 2023 में हुये दो मर्डर के आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपराध शाखा -2 के इन्चार्ज एस.आई. राजकुमार ने बताया कि उनकी टीम के ए.एस.आई अरूण, ए.एस.आई. सुखदेव सिंह, मु.सि. कुलदीप व मु.सि. संजीव कुमार, सि. मुकेश की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी को काबू किया, पूछताछ पर आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र देवदत निवासी म.न.21 ललहाडी खुर्द थाना छछरौली जिला यमुनानगर के रूप में हुई। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जायेगा। फ़िलहाल पुलिस मामले गहनता की जांच कर रही है।

अपराध शाखा -2 के इन्चार्ज एस.आई. राजकुमार ने बताया कि दादूपुर सैनी वासी प्रदीप कुमार अपने दोस्त अनिल कुमार बिलासपुर के साथ मे मिलकर प्रोपर्टी डिलींग का काम करता था, इस दौरान अनिल वा प्रदीप की पत्नी सीमा सैनी के अवैध संबध हो गये थे । जिस कारण अनिल और प्रदीप की पत्नी सीमा सैनी ने मिलकर नशे की दवाईंयों की ओवरडोज देकर पहले प्रदीप कुमार की हत्या कर दी व उसके बाद सुनीता की भी इसी प्रकार हत्या कर दी थी। प्रदीप कुमार व सुनीता के परिवारजनों को बाद में पता चलने पर उन्होने पुलिस को शिकायत दी थी । जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रभारी अपराध शाखा -2 को इस केस की जांच का जिम्मा सौंपा था।