(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की विभिन्न टीमें अपराध व अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए अपराध शाखा -1 की टीम ने एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से चोरी का सामान बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर से सोने व चांदी के जेवरात, गैस सिलेंडर तथा नगद पैसों को कोई नाम पता ना मालूम कर चोरी करके ले गया : जसबीर सिंह
इंचार्ज केवल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलाब नगर जगाधरी निवासी जसबीर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 10 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर चला गया था। जब वापस आकर देखा तो उसके घर से सोने व चांदी के जेवरात, गैस सिलेंडर तथा नगद पैसों को कोई नाम पता ना मालूम कर चोरी करके ले गया है। इस शिकायत पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए राजान गली जगाधरी निवासी पंकज उर्फ कालू पुत्र प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर किया। आरोपी से चोरी का सामान बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल