Yamunanagar News न्यू राइजिंग स्टार हाई स्कूल मंडौली में कक्षा 7वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

0
229
Cricket competition organized for students of class 7th to 10th in New Rising Star High School Mandauli
रादौर। न्यू राईसिंग स्टार हाई स्कूल मंडौली में सातवीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन रमनदीप सिंह ने रिबन काटकर किया। प्रतियोगिता में नितिन इलेवन व सोमेश इलेवन की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें सोमेश इलेवन की टीम ने नितिन इलेवन की टीम को हराकर प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को स्कूल की ओर से मेडल प्रदान किए गए। चेयरमैन रमनदीप सिंह ने बताया कि नितिन इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 84 रन बनाए। जवाब मेें सोमेश इलेवन की टीम ने 8.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति की। कप्तान सोमेश ने 33 रन बनाए और 4 विकेट लिये। रहमान ने 3 ओवरो में 27 रन देकर 4 विकेट लिये। जिसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।