- सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना आईटीआई यमुनानगर परिसर में : जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार
(Yamunanagar News) यमुनानगर। विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 8 अक्तूबर को प्रात: 8 बजे से आईटीआई यमुनानगर परिसर में बनाए गए मतगणना केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी। मतगणना को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि 07-सढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल पर 19 राउंड, 08-जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल पर 18 राउंड, 09-यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल पर 18 राउंड तथा 10-रादौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल पर 17 राउंड की मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में पोस्टल बैलेट के लिए अलग से टेबल लगाए गए है।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त एवं रिटर्निंग अधिकारी यमुनानगर विधानसभा आयुष सिन्हा, एसडीएम बिलासपुर एवं रिटर्निंग अधिकारी सढौरा विधानसभा जसपाल सिंह गिल, एसडीएम रादौर एवं रिटर्निंग अधिकारी रादौर विधानसभा जय प्रकाश,एसडीएम जगाधरी एवं रिटर्निंग अधिकारी जगाधरी विधानसभा सोनू राम की उपस्थिति में मतगणना होगी। इसके साथ-साथ चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त किए गए मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे।
सोमवार को मतगणना पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने मतगणना केंद्र पर जाकर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फार्मूले के जरिए चुटकियों में हल होंगे रिजनिंग व गणित के सवालः गुलशन कुमार