डिस्पोजल बेचने वाले 75 थोक और अन्य को निगम का नोटिस

0
347
Corporation's Notice to the Sellers of Disposal
Corporation's Notice to the Sellers of Disposal

प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News:
सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को लेकर नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। शहरवासियों व दुकानदारों को जागरूक करने के बाद नगर निगम ने डिस्पोजल बेचने वाले 75 थोक विक्रेता, दुकानदारों और बैंक्वेट हॉल संचालकों को नोटिस दिए है।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

नोटिस के माध्यम से उन्हें चेताया गया है कि यदि वे अब सिंगल यूज प्लास्टिक बेचते या इस्तेमाल करते पाए गए तो उनके खिलाफ पर्यावरण संरक्षण कानून 1986 की धारा 5 के तहत व केंद्रीय नियंत्रण बोर्ड, हरियाणा राज्य प्रदूषण बोर्ड और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। चालान के साथ साथ उनसे भारी जुर्माना वसूला जाएगा।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर रहेगी सख्ती

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार के निदेर्शों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा व सीएसआई हरजीत के नेतृत्व में टीमें बनाई गई है। जो सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई करेगी। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए निगम द्वारा जगाधरी जोन के 34 थोक विक्रेता और दुकानदारों समेत लगभग 75 को नोटिस दिए है।

19 आइटमों पर लगी है रोक

निगम की टीमें ने प्रत्येक थोक विक्रेता और दुकानदार के पास जाकर उन्हें नोटिस दिए और उन्हें चेताया कि एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें पॉलिथीन, प्लास्टिक के चम्मच, डोने, गिलास, आइसक्रीम की स्टिक, प्लेट, कप, कांटे, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बे पर लगने वाली पन्नी, निमंत्रण पत्र, सिगरेट पैकेट, थर्मोकॉल का सजावटी सामान, पीवीसी बैनर, प्लास्टिक स्टिक वाले ईयरबड, गुब्बारे में लगने वाले प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे समेत 19 सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम के इस्तेमाल पर पूर्णत: प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।

पूर्णत: रोक के लिए निगम करेगा छापेमारी

इसलिए आप अपनी दुकान, होटल, पैलेस, रेस्टोरेंट ढाबा में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करे। यदि आप पॉलिथीन या सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते पाए गये तो आपके विरुद्ध पर्यावरण संरक्षण कानून 1986 की धारा 05 के अंतर्गत एवं केंद्रीय नियंत्रण बोर्ड, हरियाणा राज्य प्रदूषण बोर्ड व राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। नियमानुसार जुमार्ना लगाया जाएगा।

निगम अधिकारियों ने बताया कि वन टाइम यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए सख्ती शुरू कर दी गई है। पहले सभी थोक विक्रेताओं, दुकानदारों व अन्य को नोटिस भेज चेताया गया है। इसके बाद निगम व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड छापेमारी करेगा। छापेमारी में जिसके पास से भी सिंगल यूज प्लास्टिक मिलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.