Yamunanagar News : एनओसी के लिए आज भी खुले रहेंगे निगम कार्यालय

0
131
एनओसी के लिए आज भी खुले रहेंगे निगम कार्यालय
एनओसी के लिए आज भी खुले रहेंगे निगम कार्यालय

(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार रविवार यानी आज भी निगम कार्यालय से एनओसी ले सकेंगे। उम्मीदवारों को एनओसी देने के लिए रविवार को भी निगम कार्यालय खुलेंगे रहेंगे। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार एनओसी संबंधित दस्तावेज जमा कराकर निगम कार्यालय से एनओसी ले सकते हैं।

एनओसी के लिए सभी मेकर, चेकर व अन्य अ​धिकारी निगम कार्यालयों में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने दी। उन्होंने एनओसी देने से संबंधित सभी अ​धिकारियों, मेकर व चेकर को रविवार को भी कार्यालय में मौजूद रहकर एनओसी देने की प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिए। बता दें कि दो मार्च को नगर निगम महापौर व 22 पार्षदों के लिए मतदान होना है।

निगम कार्यालयों में तैनात रहेंगे सभी मेकर, चेकर व अन्य अधिकारी

मतगणना 12 मार्च को होगी। 11 फरवरी से 17 फरवरी तक महापौर पद के प्रत्याशी व पार्षद पद प्रत्याशी नामांकन कर सकते है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार एनओसी के लिए नगर निगम कार्यालयों में आ रहे है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है। लेकिन 17 फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है। ऐसे में अभी भी प्रत्याशी एनओसी के लिए निगम कार्यालय आ रहे हैं। उन्हें एनओसी देने के लिए रविवार को भी निगम कार्यालय खुले रहेंगे।

निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने एनओसी देने से संबंधित सभी मेकर व चेकर को अन्य दिनों की तरह रविवार को भी कार्यालय में मौजूद रहकर एनओसी देने की प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश ​दिए है। ताकि चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को परेशानी का सामना न करना पड़े और वे रविवार को भी एनओसी ले सकें। उन्होंने एनओसी देने की प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिए कि वह उम्मीदवारों को एनओसी देने में कोताही न बरते।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान