Yamunanagar News : 15 विज्ञापन साइट के निगम ने लगाए टेंडर, तीन साल में होगी एक करोड़ की आमदनी

0
70
15 विज्ञापन साइट के निगम ने लगाए टेंडर, तीन साल में होगी एक करोड़ की आमदनी
15 विज्ञापन साइट के निगम ने लगाए टेंडर, तीन साल में होगी एक करोड़ की आमदनी

(Yamunanagar News) यमुनानगर। निगम क्षेत्रों में विभिन्न विज्ञापन साइट से नगर निगम को अब करोड़ों रुपये की आमदनी होगी। निगम की ओर से तीन साल के लिए 15 विज्ञापन साइटों के लिए टेंडर जारी किए है। जिनसे निगम को तीन साल में करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी होने की संभावना है। कुछ साइटें पहले से ही चल रही हैं। ये साइटें शहर के पॉश एरिया, रेलवे रोड, पुराना सहारनपुर रोड, जगाधरी रोड, जगाधरी वर्कशॉप रोड सहित अन्य मार्गों पर हैं। निविदा लेने वाली एजेंसी को साइट पर साइज व वैलिडिटी का पूरा ब्यौरा देना होगा।

शहर के पॉश इलाकों व विभिन्न मार्गाें पर खाली पड़ी विज्ञापन साइट के लगाए टेंडर

नगर निगम क्षेत्र में रेलवे रोड, वर्कशॉप रोड, गोविंदपुरी रोड, जगाधरी रोड, सहारनपुर रोड, अंबाला रोड, पांवटा साहिब रोड समेत विभिन्न मार्गाें पर निगम की विज्ञापन साइट है। कुछ लोग विज्ञापन साइट पर विज्ञापन देने की बजाय शहर में अवैध होर्डिंग लगाते है। जिन पर निगम द्वारा समय समय पर कार्रवाई की जाती है और होर्डिंग पोस्टर उतारे जाते है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर अब सरकारी व गैर सरकारी साइटों को प्रमोट करने पर जोर देने का निर्णय लिया गया है। अब निगम द्वारा विज्ञापन साइट के टेंडर आमंत्रित किए गए है।

कुछ समय पहले भी कुछ साइट विज्ञापन के लिए निगम द्वारा दी गई थी। अब निगम द्वारा 15 विज्ञापन साइट को तीन साल के लिए एजेंसी या कंपनी को देने के लिए टेंडर जारी किए है। संबंधित एजेंसी या कंपनी ऑनलाइन टेंडर भरकर विज्ञापन के लिए साइट ले सकते है। इनमें यूनिपोल, होर्डिंग पैरलल, एक्साइटिंग व ओवरहेड गैंट्रीज व बाउंड्री वाल्स शामिल हैं। तीन साल में इन विज्ञापन साइट से निगम को लगभग एक करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्मीद है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा व एसडीओ राजेश शर्मा ने बताया कि बोली के आधार पर विज्ञापन साइट के टेंडर दिए जाएंगे। विज्ञापन साइट के टेंडर लेने के इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए निगम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : गंदगी फैलाने व प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचने पर आठ दुकानदारों के काटे चालान

यह भी पढ़ें: Hyundai Inster ev जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स