Yamunanagar News : रविदास मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार का सहयोग

0
134
Contribution of 51 thousand for the construction of Ravidas temple
दानी परिवार को सम्मानित करते मंदिर कमेटी के सदस्य

(Yamunanagar News) साढौरा। रसूलपुर गांव में बनाए जा रहे श्री गुरु रविदास मंदिर के निर्माण के लिए गुरु सेवक परिवार के कुलदीप सिंह व उनकी पत्नी बलविन्द्र कौर ने 51 हजार का सहयोग किया है। सभा के प्रधान सुनील बनवाल ने उनका आभार प्रकट किया। मंदिर ने इस परिवार को गुरु महाराज जी का स्वरुप भेंट करके सम्मानित भी किया। सुनील बनवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान सिंह सभा गुरुद्वारा के पाठी बाबा गुरुदेव सिंह, प्रवीण, महिला कमेटी की सेवादार भागो देवी, रुमाल कौर, सीता देवी, रामरती देवी, न्योरती देवी व केला देवी भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत