Yamunanagar News : अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने विधायक को सौप मांग पत्र

0
282
Contracted Health Workers Union handed over a letter of demands to the MLA
हल्का रादौर विधायक डॉ. बीएल सैनी को ज्ञापन सौंपते कर्मचारी।

(Yamunanagar News) रादौर। अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ  की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण प्रजापत की अध्यक्षता में हल्का रादौर विधायक बिशन लाल सैनी को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर  प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण प्रजापत व संदीप सैनी ने बताया कि 4 अगस्त को राज्य कमेटी के फैसले अनुसार जिला करनाल में पूरे प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा सीएम हाउस का  घेराव किया जायेगा।

 

सरकार से संगठन मांग करता है कि प्रदेश में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग कौशल कर्मचारियों को पॉलिसी बना कर पक्का करे। सभी कर्मचारियों को सीएल एवं मेडिकल लीव माह में एक न देकर कर्मचारियों की इच्छा अनुसार प्रदान की जाए। इलेक्ट्रशियन एवं प्लंबर पोस्ट के कर्मचारियों का लेवल बदलकर लेवल 3 किया जाए। यदि सरकार 4 अगस्त तक कर्मचारियों की मांगो को गंभीरता से नहीं लेती तो संगठन द्वारा कोई बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर कमल शर्मा, हिमांशु बुबका, बीर सिंह, कमल छारी, सुमित सैनी, विक्की, पंकज, संजीव, अमरजीत, मोहित, संदीप सैनी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर में 3 एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सीबीएलयू में छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन हेतु एबीवीपी ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र