(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों व परियोजनाओं को लेकर प्रदेश के कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने सोमवार को जगाधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नगर निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व मेयर मदन चौहान, निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल, उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, एसई हेमंत कुमार, एक्सईएन विकास धीमान समेत विभिन्न निगम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने नगर निगम की ओर से सेक्टर 17 में 52.87 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के शिलान्यास समारोह, दिव्य नगर योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों, ट्विनसिटी में लगने वाली 41 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइट, कैल कचरा प्रोसेसिंग, भगत सिंह चौक से मानकपुर तक, अग्रसेन चौक से रक्षक विहार नाका तक डिवाइडर सुंदरीकरण, जगाधरी जोन के सात वार्डाें में रोड स्वीपिंग टेंडर, वार्ड अनुसार वर्क अलॉटेड व टेंडर, विशेष सफाई अभियान समेत विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने निगम अधिकारियों से शहर के विकास कार्यों पर की चर्चा
उन्होंने शहर में होने वाले करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के जल्द वर्क अलॉट करनिर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही शहर में हो रहे विकास कार्यों में तेजी लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में लंबित पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कृषि मंत्री को बताया कि जल्द ही भव्य शिलान्यास समारोह का आयोजन कर ओपन एयर थिएटर एवं ऑडिटोरियम का विधिवत निर्माण शुरू कराया जाएगा। शहर के विकास को लेकर नगर निगम गंभीरता से कार्य कर रहा है। हर वार्ड में विकास कार्य किए जा रहे हैं। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर निगम द्वारा एंटी स्मॉग गन मशीन से शहर के वातावरण को प्रदूषण से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। वह खुद निगम संबंधित कर कार्य की मॉनिटरिंग करते रहते हैं।
निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने व पेंडिंग कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये का बजट जारी किया है। साल 2024 अंत में है। इसलिए सरकार द्वारा निगम को जो बजट भेजा है, उसे प्राथमिकता के आधार पर सही कार्याें में इस्तेमाल किया जाए। जो परियोजनाएं अधूरी है, उन्हें जल्द पूरा किया जाए। पैसे का सही सदुपयोग करें। विकास कार्याें में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। मौके पर एक्सईएन विकास धीमान, एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त, पूर्व पार्षद संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
कृषि मंत्री ने किया एंटी स्मॉग गन मशीन का निरीक्षण – बैठक के बाद कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने निगम अधिकारियों के साथ एंटी स्मॉग गन मशीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निगम अधिकारियों से एंटी स्मॉग गन मशीन की कार्यविधि जानी। निगम अधिकारियों ने उन्हें बताया कि क्लाउड टेक कंपनी के सहयोग से नगर निगम शहर में एंटी स्मॉग गन से पानी की बारीक बूंदों का हवा में छिड़काव कर रहा है। एंटी स्मॉग गन की मदद शहर के काफी हद तक वायु प्रदूषण को कम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एंटी स्मॉग गन एक ऐसी तकनीक है जो वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करती है। यह वायु में मौजूद प्रदूषक तत्वों को हटाने के लिए उपयोग की जाती है। एंटी स्मॉग गन इस तरह का उपकरण है जो नेबुलाइज्ड पानी की बारीक बूंदों का हवा में छिड़काव करता है, जिससे धूल और वायु में मौजूद प्रदूषण के छोटे-छोटे कण अवशोषित होने लगते हैं। एंटी स्मॉग गन पानी को एक हाई- प्रेशर प्रोपेलर के जरिए 50 से 100 माइक्रोन की छोटी बूंदों वाले एक तेज बौछार में बदल देती है। यह धूल और प्रदूषण के दूसरे कणों को पानी के साथ बांधकर जमीन पर ले आती है। जिससे वायु प्रदूषण का स्तर कम हो जाता है। स्मॉग गन मशीन से शहर से मुख्य मार्गों पर छिड़काव किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत