(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली में महाविद्यालय के राजनीति और इंपॉर्टेंस डे सेलिब्रेशन कमेटी के द्वारा उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला, हरियाणा के निर्देशानुसार ‘ हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ अभियान के अंतर्गत ‘संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार के निर्देशन और राजनीति विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह एवं इंपॉर्टेंस डे सेलिब्रेशन समिति की अध्यक्ष प्रो. विकेश बाला के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत विधार्थियों और महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए बंधुत्व के साथ-साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।
आज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. अशोक बंसल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र का मार्गदर्शन करने वाले लोकतांत्रिक सिद्धांतों को याद करना और संवैधानिक आदर्शों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: 58499 रुपये में खरीदें iPhone 15 कीमत में बड़ी गिरावट