(Yamunanagar News) यमुनानगर। उत्तरप्रदेश भाजपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री जिला यमुनानगर के भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी सुरेश राणा ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुलाबगढ़,बल्लेवाला, जगाधरी शहर, छछरौली, भीलपुरा, प्रतापनगर आदि दर्जनों जगहों पर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर के समर्थन में प्रचार करते हुए कहा कि अब सभी राष्ट्रवादी सोच रखने वाले नागरिकों को राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानने वाली भाजपा को आगमी विधानसभा चुनावों में चुनना है,वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक की कांग्रेस की तत्कालीन केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकारों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ उस समय के बहुत से कांग्रेस के बहुत से बड़े बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार व अन्य अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं

जो बयान कांग्रेस के राहुल गांधी देते हैं पाकिस्तान उस बयान का समर्थन करता है,ऐसा क्यों होता है?इस बात की जांच होनी चाहिए- पूर्व मंत्री सुरेश राणा

कांग्रेस के अधिकांश नेता बेल पर जेल से बाहर है ,जो भाषण कांग्रेस के बड़े नेता करते हैं वही भाषा पाकिस्तान की तरफ से बोली जाती है , ऐसी कौन सी मजबूरी है जो कांग्रेस आतंकवादियों के ऊपर से मुकदमे वापस लेने की बात करती है,यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर मामला है

इस बात की जांच होनी चाहिए कि लगातार ऐसा क्यों हो रहा है, कांग्रेस की कर्नाटक व हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने अपने अपने राज्यों में जनता पर टैक्स लगाकर जनता पर बोझ डाल दिया है, यूपी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के जिला यमुनानगर चुनाव प्रभारी सुरेश राणा ने भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर के समर्थन में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी जी सोच है कि हरियाणा को ज्यादा से ज्यादा विकसित राज्य बनाया जाए इसी सोच को लेकर यहां पर महिला, किसान, युवा, पिछड़ा वर्ग ,अनुसूचित जाति वर्ग सभी के लिए योजनाओं को लागू किया गया है

यहां पर भाजपा सरकार ने बिना पर्ची बिना खर्चे के सरकारी नौकरियां प्रदान कर रही है , उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि भाजपा के कंवरपाल गुर्जर का जगाधरी सीट से जीतना जरूरी है ,हरियाणा सहित पूरे भारत की नजर जगाधरी विधानसभा सीट पर लगी है ,सभी नागरिक राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रीय सोच को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओर ज्यादा मजबूत करने के लिए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार तीसरी बार कमल खिलाएं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ