Yamunanagar News : कांग्रेस पार्टी का बनेगा यमुनानगर विधानसभा से विधायक : आकाश बतरा
(Yamunanagar News) यमुनानगर। भाजपा के राज में शिक्षित युवा भी बेरोजगार घूम रहे है भाजपा सरकार केवल बड़ी बड़ी बातें करने में लगी। रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ मजाक किया जा रहा है। उपरोक्त शब्द यमुनानगर विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रतिनिधि जिला पार्षद एवं प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस आकाश बतरा ने कहे।
युवाओं के रोजगार के लिए उठायेंगे आवाज : आकाश बतरा
गरीब आदमी का जीवन यापन मुश्किल हो गया है लोगों के घर रिपेयर के फार्म भरवाए गए और किसी को कुछ नही दिया गया । आज सरकार से कोई वर्ग खुश नही है हर वर्ग आंदोलनरत है सरकार किसी की बात सुनने को तैयार नही है अब सरकार चुनावी घोषणाएं करके लोगों को लुभाकर वोट ठगना चाहती है
आने वाला समय केवल कांग्रेस पार्टी का है। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की भारी बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर राजेश ,इसाक , रिंकू सैनी , सीता राम , रवि मालिमाजरा , रामशब्द , पाले राम , श्योराम , दीप सुघ , राजकुमार , संदीप , दिलशाद , विपन काम्बोज , रवि गोंदवाल , आदि मौजूद रहे।