(Yamunanagar News) यमुनानगर। हल्का यमुनानगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग का आयोजन यमुनानगर शहर के माया पैलेस में किया गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिला कोर्डिनेटर एवम पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने की और कार्यकर्ताओं के बीच पहुँचकर उनका हौंसला बढ़ाया और लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा व सांसद वरुण चौधरी की जीत की बधाई दी और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया ।
यमुनानगर कांग्रेस कार्यकर्ता मीटिंग में कार्यकर्ताओं ने पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुंदर बत्रा का फूल माला पहनकर और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया और जोरदार तालिया से स्वागत किया भव्य स्वागत किया। इसके उपरान्त किसान यूनियन से हरपाल सुढैल , राजकुमार , रणबीर नम्बरदार , विक्रम राठी , हरविंदर सिंह , सरदार सुरेंद्र सिंह ने किसान भाइयों की तरफ से पगड़ी पहनाकर बतरा को समान्नित किया और किसान आंदोलन में किये सहयोग के लिए धन्यवाद किया। शहर के गणमान्य लोगों ने शाल भेंट करके सम्मानित किया।

पिछले 25 वर्ष से निस्वार्थ सेवा कर रहे कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं श्याम सुन्दर बतरा : पूर्व पार्षद ललित वोहरा

इस मौके पर बोलते हुए कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुंदर बतरा ने मीटिंग के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को श्रेय दिया और कहा आप सभी कार्यकर्ता ही मेरी ताकत है सभी कार्यकर्ता मेरा परिवार है ।
बतरा ने कहा पहले भी आपने मेरी कार्यशैली देखी है बिना भेदभाव सभी वर्गों का सम्मान किया है और जो भी ताकत आपने दी उसका सदुपयोग जनता के भले के लिये किया है
इस मौके पर कई काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा काँग्रेस पार्टी हाईकमान के सामने श्याम सुन्दर बतरा को यमुनानगर विधानसभा से उम्मीदवार बनाये जाने की माँग की जाएगी । कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिला परिषद चेयरमैन रहते हुए भी बतरा ने जनता के कार्य किये और कार्यकर्ता श्याम सुन्दर बतरा की कार्यशैली से भली भांति परिचित हैं ।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पार्षद अशोक कुमार , पूर्व पार्षद ललित वोहरा व प्रतिनिधि जिला पार्षद वार्ड नं 7 व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस आकाश बतरा ने किया। इस मौके पर पूर्व मेयर सेवा सिंह , पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल वाल्मीकि, पूर्व पार्षद ललित वोहरा , पूर्व जिला पार्षद अशोक कुमार , पूर्व जिला पार्षद अनिल सन्धु मोन्टी ,बिंदर काम्बोज , दिनेश डुमरा , मुकेश भगत , अशोक मिश्रा ,रविन्दर सिंह बबलू , पूर्व पार्षद अमन जावला , जिला संयोजक एस सी सैल लछमन अंसल , फूलचन्द , चौधरी कांशी राम ,नरेश वाल्मीकि , पूर्व पार्षद नीरज राणा , के एल टीनू , त्रिलोचन नंदा , संदीप शर्मा , प्रदीप शर्मा , नीटू त्यागी ,प्रोफेसर केसर सिंह ,  रोहित गोयल , चंद्रसागर शाहपुरी , सकलदीप  , मदन मेहंदीरत्ता , सुशील विज , रमेश कुमार  , बिट्टू धीमान ,विजय लूथरा , राजू सपरा ,
सुशील राणा , दीपक शर्मा ,सिद्धार्थ बजाज , राहुल चडडा ,  पूर्व सरपंच सुखबीर वालिया , जयप्रकाश नम्बरदार ,  ,भोला राम काम्बोज , करण छाबड़ा , अंग्रेज गाबा , सरपंच नीरज काम्बोज साबेपुर , रिंकू मालिमजरा , ईश्वर भोजपुर ,हार्दिक सखूजा ,मोहित सैनी , वीरेंदर सैनी नम्बरदार , रोहित मोंगा , अभी गाबा साहिल , शुभम , महिंदर चावला , बलविंदर सिंह , नरेंद्र सिंह , पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह , पूर्व सरपंच महिंदर पाल , गुरमेल सिंह , जसविंदर अरोड़ा
मोहन लाल काम्बोज , मोन्टी काम्बोज , राकेश वाल्मीकि , रिंकू प्रजापत , प्रदीप भूखड़ी , नरेश कुमार, अशोक कुमार ,
विपन काम्बोज नया गाँव , विक्रम काम्बोज , दीप सुघ , राजेश दयालगढ़ , अमर सिंह , पूर्व सरपंच इकबाल सिंह , नीरज राणा , दवेंद्र राणा , हनीफ , आरिफ गढ़ी , हाजी मोहम्मद इस्लाम , महरूफ , दिलशाद  ,पंकज शुक्ला , प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस आकाश बतरा , बलदेव राज , गुरप्रीत , बाबू राम काम्बोज , दिनेश त्यागी , रवि आदि मौजूद रहे।