(Yamunanagar News) यमुनानगर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर यमुनानगर में काफी धूम देखने को मिली। सरणी चौंक स्थित कश्यप सुधार युवा सभा की ओर से तीसरा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जन्माष्टमी महोत्सव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला परिषद के चेयरपर्सन श्याम सुंदर बतरा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
16 कलाओं से परिपूर्ण थे भगवान श्री कृष्ण : बतरा
बतरा ने कार्यक्रम में पहुंच भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी का आशीर्वाद लिया। श्याम सुंदर बतरा ने कहा की श्री कृष्ण 16 कलाओं से परिपूर्ण थे। उन्होंने जीवन जीने की कला का ज्ञान भी दिया। भगवान श्री कृष्ण का जीवन हमें सिखाता है कि कैसे हम अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करें और उनसे बाहर निकले। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के उपदेश हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र चाहे वह नैतिकता हो, अध्यात्म हो या फिर व्यक्तिगत विकास हो उसमे मार्गदर्शन करते हैं। इस मौके पर कश्यप सुधार युवा सभा की ओर से सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। सभा के सदस्य बॉबी चावला ने बताया की श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया। श्री कृष्ण व राधा रानी की झांकियां को बड़ी दूर से लोग पहुंच रहे थे। भजन गायक व झांकी कलाकार दिल्ली से बुलाए गए थे। कलाकारों ने अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन करते हुए सबका मनमोह लिया। इस मौके पर कश्यप सुधार युवा सभा से बंटी, रोहित, मोहित,विशाल यादव, नीरज, विपिन कंबोज, नरेश वाल्मीकि ने कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा को श्री राधा कृष्ण की सुंदर तस्वीर देकर सम्मानित भी किया।