Yamunanagar News : नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों को कांग्रेस नेता डॉ राजन शर्मा ने दिया समर्थन  

0
101
Congress leader Dr. Rajan Sharma supported the National Health Mission employees
नैशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों के बीच पहुंचे डॉ राजन शर्मा कांग्रेस नेता।
(Yamunanagar News) यमुनानगर। नैशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी है। आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ राजन शर्मा यमुनानगर में प्रदर्शन कर रहे नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों के बीच पहुंचे ।इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए डॉक्टर राजन शर्मा ने कहा की हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं में पूरी निष्ठा से काम करने वाले इन कर्मचारियों को रेगुलर क्यों नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में डॉक्टर के 50% से अधिक पद खाली हैं इसी तरह अन्य स्टाफ के भी पद खाली हैं फिर क्यों नहीं इन्हें उन पदों पर रेगुलर भर्ती किया जाता।
कांग्रेस नेता डाक्टर राजन शर्मा का कहना है कि हरियाणा में पहले से ही डॉक्टरों की कमी है। अस्पतालों में मरीज आते हैं लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिलता। अब नेशनल हेल्थ मिशन से संबंधित डॉक्टरो के हड़ताल पर जाने से लोग परेशान है। सरकार को इसका तुरंत हल निकालना चाहिए ताकि गरीब आदमी को इलाज मिल सके। उन्होने कहा कि उनकी मांग ऐसी नहीं है जो नहीं मानी जा सकती। सातवें पे कमिशन की मांग करना ,रेगुलर किए जाने की मांग करना बड़ी बात नहीं है। सरकार को तुरंत इनकी मांगे मानकर उनकी हड़ताल खत्म करनी चाहिए ।