Yamunanagar News : कांग्रेसी नेता व समाजसेवी भीम सिंह राठी ने गांवों का दौरा किया

0
352
Congress leader and social worker Bhim Singh Rathi visited the villages
ग्रामीणों से भेंट करते भीम सिंह राठी। 

(Yamunanagar News) रादौर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी भीम सिंह राठी ने सुखपुरा, दुधला, दामला, दोहली आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान भीम सिंह राठी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की। भीम सिंह राठी ने कहा कि जो व्यक्ति या पार्टी देशहित में काम करे। उसे ही वोट दे। जाति, धर्म के आधार पर कभी वोटिंग न करे। उन्होंने महिलाओं को देशहित में वोट करने के लिए प्रेरित किया। समाज में जो असमानता फैली हुई है, सही व्यक्ति को चुनकर उसे दूर करने का काम करे। इस अवसर पर नसीम खान, अमरजीत, कर्मसिंह, सुमित आदि मौजूद रहे।