छछरौली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी आदर्श पाल ने देर शाम मौजिज लोगों के साथ बैठक कर चुनाव पर चर्चा की।इस दौरान  आदर्श पाल ने साथियों की नब्ज टटोली। जिस पर लोगों ने आदर्श पाल को हर तरह से साथ देने का भरोसा दिलाया।
देर शाम कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिंह ने  विधानसभा जगाधरी के वरिष्ठ नागरिकों और युवा साथियों से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। सभी मौजिज लोगों ने आदर्श पाल सिंह को आगामी विधानसभा के लिए हर तरह से साथ देने की बात कही। इस दौरान आदर्श पाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लहर चल रही है। आज हर गली-मोहल्ले में कांग्रेस पार्टी का ही चर्चा है। उन्होंने कहा की भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस पार्टी को मिल रहे अपार समर्थन की बदौलत अन्य पार्टियां छोड़ नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।  कांग्रेस पार्टी दिन-प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है। आदर्श पाल सिंह ने कहा कि जगाधरी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करेगी। भाजपा सरकार के स्थानीय विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री व उनके साथियों द्वारा अवैध खनन और अवैध पेड़ों की कटाई की गई। पंचायती जमीन व जंगल साफ कर दिए गए।  इस मौके पर सुशील चौधरी, नरेंद्र सिंह, डॉ. कश्यप, प्रो. रामकुमार सैनी, सरदार टीपी सिंह, रणबीर नेहरा, जय सिंह, राजकुमार सैनी, रणजीत सैनी, धीमान, जितेंद्र जौहर, नीरज पंडित मदनलाल, टीटू, हरविंदर सिंह बख्शी, विजय कुमार,आकाश शर्मा,डॉ. कुलदीप आदि रहे।