Yamunanagar News : कांग्रेस प्रदेश की जनता को लूटने के सपने देख रही- संजीव घारू

0
124
Congress is dreaming of looting the people of the state- Sanjeev Ghaaru
जनसभा सम्मेलन को सम्बोधिकत करते संजीव घारू
(Yamunanagar News) साढौरा। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव घारू द्वारा रविवार को साढौरा विधानसभा क्षेत्र के गांव रतौली में सामूहिक रूप से जन आशीर्वाद सम्मेलन का आयेाजन किया गया। जनसभा के दौरान संजीव घारू ने ग्रामीणोंं से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी भी घाड़ क्षेत्र से आते हैं और  भाजपा ने उनके नेतृत्व में चुनाव लडऩे की घोषणा बहुत पहले कर दी है। इसलिए यह क्षेत्रवासियों की जिम्मेवारी है कि वह घाड़ की चौधर कायम रखने के लिए अम्बाला लोकसभा की सभी सीटों पर कमल का फूल खिलाने का काम करें। ताकि प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाई जा सके ।
संजीव घारू ने कांग्रेस की गुटबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ बाप-बेटा अपना गुट चला रहे हैं तो दूसरी ओर सैलजा और रणदीप अपना अलग गुट। जो पार्टी अपने घरेलू कलह नहीं संभाल सकते वह प्रदेश कैसे चलाएंगे। कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी भ्रष्टाचार की दौड़ है और दोनों गुट प्रदेश की जनता को लूटने के सपने देख रहे हैं। कांग्रेस नेताओं को सपनों की आदत हो गई है। इस पार्टी के नेता बिना चुनाव लड़े ही खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री घोषित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की जनता को हर साल हिसाब देते आ रही है, लेकिन कांग्रेस तो अपने हिसाब के भी खाते फाडक़र जला दिए हैं और अब हिसाब मांगते घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोहाना, मिर्चपुर में जलाए गए वाल्मिकी समाज के घरों व भय के माहौल में दर-दर भटकते हुए खुले आसमान के नीचे ठिठुरती रातों का और दलितों पर किए अत्याचारों का हिसाब हुड्डा आखिकार कब देंगे? भाजपा के शासनकाल में पिछले 10 वर्षों में हरियाणा नॉन स्टॉप विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहा है और जिस तेजी से भाजपा के शासनकाल में हरियाणा का विकास हुआ है उस गति से आजतक किसी भी सरकार ने काम नहीं किया है। इस सम्मेलन में सिख समुदाय के मौजिज व्यक्तियों ने पगड़ी बांधकर तलवार भेंट की। मुस्लिम समुदाय ने उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया। रतौली स्थित सभा स्थल तक संजीव घारू को ट्रैक्टरों, मोटरसाइकिलों और कारों के काफिले के साथ लाया गया। माौके पर मोहम्मद खान, जुल्फान, मीर हसन, यासीन नंबरदार, ताज मोहम्मद, मोहम्मद महबूब, इस्माइल खान, मतलुब, मेहंदी हसन, शहाबुद्दीन, चीनू पंडित, बुरा नंबरदार, निसार, इरशाद, इस्माईल नंबरदार, रहमान खान सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।