(Yamunanagar News) यमुनानगर। हल्का यमुनानगर के चिटा मंदिर के गोगा माड़ी के पास कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा कार्यक्रम में पहुंचे। शहर वासियों ने फूल माला पहनाकर कांग्रेसी नेता का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने कहा आज यमुनानगर शहर की जनता नगर निगम की कार्यप्रणाली से दुखी है।

अबकी बार कांग्रेस सरकार : बतरा

पिछले 10 वर्षों से जनता को लाइनों में लगाकर केवल जनता को परेशान करने का काम किया है। बतरा ने कहा जनता की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा । हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बड़े बहुमत से बनने जा रही है। जनता का समर्थन कांग्रेस पार्टी के साथ है। इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस नेता नरेश वाल्मीकि ने कहा जनता की सेवा के लिए श्याम सुंदर बतरा हर समय उपलब्ध रहते हैं जब भी जनता बतरा को याद करती है जनता के बीच में नजर आते है। इस मौके पर कांग्रेस नेता रविन्दर सिंह बबलू , युवा कांग्रेस नेता मुकेश भगत, नरेश वाल्मीकि , जीवन राम वाल्मीकि ,  युवा जिला उपाध्यक्ष विशाल शर्मा , संदीप शर्मा , शिवम खुराना , महिपाल काँगड़ा  ,रामेश्वर , सतीश भगत , कूड़ा राम , नरेश , मोनू , फूलचन्द नागरा ,पंकज शुक्ला , प्रतिनिधि जिला पार्षद एवं प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस आकाश बतरा , विपन काम्बोज , दीप सुघ , अभी वालिया , रवि , सोहन लाल पूर्व सरपंच , दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, ब्याज होगा पूरा माफ : आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मालिबू कालोनी में सरकार से कालोनी में मंदिर निर्माण के लिए धार्मिक स्थल का आवंटन करने की मांग

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी में 52 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ