(Yamunanagar News) यमुनानगर। कांग्रेस प्रत्याशी अकरम खान ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव जैसा हवन यज्ञ के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया। पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी और जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर बत्रा ने कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी ने कहा कि लोकसभा की तरह विधानसभा में भी कांग्रेस सभी पर भारी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी अकरम खान को सभी रिकॉर्डतोड़ मतों से जीत दर्ज करेंगे । जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर बत्रा ने कहा सभी मिलजुल कर भाजपा के तानाशाही शासन से जनता को मुक्ति दिलाएंगे। उन्होंने कहा समाज का हर वर्ग कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दे रहा है। पूर्व मंत्री एवंम कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी अकरम खान ने कहा कि कांग्रेस की जीत होने पर आप सभी विधायक होंगे। मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे जनता जनार्दन के लिए खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज उमड़ी भीड़ को देखकर एक बात तो पक्की है कि कांग्रेस यह सीट अच्छे मार्जिन से जीतने जा रही है। आप सभी को सौहार्द और प्रेम कायम करते हुए जनता से वोट की अपील करनी है।उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस को जीतने का जनता ने मन बना लिया है।
आप लोगों की एकता देखकर भाजपा के नेताओं की नींद उड़ गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह ने कहा की देहात से लेकर शहर तक कांग्रेस की जोरदार लहर चल रही है। हर वर्ग का व्यक्ति सौम्य एवं सुशील चौधरी अकरम खान का मुरीद है। उन्होंने सभी से कम से कम अंबाला लोकसभा क्षेत्र में जगाधरी विधानसभा सीट पर जीत का रिकॉर्ड बनाने की अपील की।
चुनाव कार्यालय उद्घाटन के बाद चौधरी अकरम खान ने सभी के साथ गुरुद्वारे में माता टेकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष केहर सिंह झंडा, जिला परिषद के सदस्य समीम खान, जिला परिषद के सदस्य नरवैल सिंह, भरत शर्मा बब्बू, नरेश अत्री, लोकप्रिय पूर्व अध्यक्ष मोहन गुर्जर पूर्व, पूर्व अध्यक्ष अशोक माटू, पूर्व पार्षद रतन सैनी, पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी, भूपेंद्र जयरामपुर, प्रोफेसर राय सिंह, राजेश शर्मा, मेम सिंह दहिया, भूपेंद्र देवघर, बलिंन्द्र बिट्टू देवघर, चौधरी नसीम खान, संजीव वालिया, रजनीश गुर्जर, सुरेंद्र छिंदा, दीपचंद, रविंद्र नंबरदार मेहर माजरा, प्रदीप काका पूर्व एमसी, पूर्व चेयरमैन खेरातीलाल, सरदार टीपी सिंह , पूर्व पार्षद विनय कंबोज, पूर्व अध्यक्ष बोधराज, हरबंस सिंह बाली, अमित मजाफत आदि मौजूद रहे।